गाज़ियाबाद, फरवरी 19 -- मुरादनगर, संवाददाता। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में फ्लैट दिलाने के नाम पर मुरादनगर निवासी एक युवक से आठ लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुरादनगर के बस स्टैण्ड़ निवासी अनुज चौधरी ने बताया कि सन 2022 में उसकी मुलाकात गाजियाबाद निवासी दो लोगों से हुई। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक फ्लैट है। फ्लैट देखने के बाद पंसद आ गया। अनुज चौधरी ने बताया कि 19 दिसम्बर 2022 को उन्हें दो लाख रुपये चेक व छह लाख रुपये नकद दे दिए और बाकी रकम बैनामा के समय देने की बात तय हुई। बैनामा की बात करने वह टालमटोल करते रहे और फोन उठाना बंद कर लिया। जब फ्लैट के बारे में जानकारी की तो धोखाधड़ी का पता चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...