लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता जालसाज ने एलआईयू में तैनात दरोगा, तीन पुलिस कर्मियों व एक अन्य को फ्लैट दिलाने का झांसा देकर उनसे 36.40 लाख रुपये ऐंठ लिए। तहरीर पर गोमतीनगर विस्तार और गोसाईगंज थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। दरोगा जगदीश सिंह रायबरेली में एलआईयू में तैनात हैं। जगदीश के मुताबिक 2023 में उनकी मुलाकात मूलरूप से अमेठी के संग्रामपुर निवासी ललित तिवारी से हुई थी। ललित गोमतीनगर विस्तार के मलेसेमऊ स्थित एसएसबी बिल्डिंग में रहता था। आरोपी ललित ने एसएसबी बिल्डिंग में ही फ्लैट दिलाने का झांसा दिया था। जगदीश ने हामी भरने के साथ ही परिचित एटा के थाने में तैनात कांस्टेबल शुभम सिंह, कांस्टेबल आदर्श त्रिपाठी, गोमतीनगर विस्तार थाने में तैनात कांस्टेबल संदीप पटेल से कराई थी। आरोपी ने रजिस्ट्रेशन व सत्यापन के नाम पर चारों से...