लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ओमेक्स आर-2 अपार्टमेंट निवासी सहायक आयुक्त राज्य कर संदीप कुमार श्रीवास्तव ने फ्लैट के नाम पर 43.15 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। उन्होंने ब्रोकर समीर श्रीवास्तव, उसके पिता व भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एडीसीपी दक्षिणी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अमेठी में तैनात सहायक आयुक्त राज्यकर संदीप कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक अगस्त 2023 में देवरिया से उनका ट्रांसफर अमेठी हुआ था। वह पत्नी के इलाज के लिए सुशांत गोल्फ सिटी में रहना चाहते थे। इसके लिए उन्हें एक फ्लैट लेना था। फ्लैट खरीदने के लिए उनकी मुलाकात ब्रोकर समीर से हुई। उसने उन्हें ओमेक्स आर-2 टॉवर-14 में फ्लैट रहने के लिए दिलाया। कुछ दिन बाद उसने कहा कि वह फ्लैट बेचता भी है। संदीप...