गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन दो में चोरों ने एक फ्लैट के ताले तोड़कर लाखों रूपये के गहने और दस हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना के फ्लैट मालिक टीका करवाने के लिए पास में रहने वाली बहन के घर गया था। चोरी की घटना 23 अक्तूबर की शाम हुई, पुलिस ने 26 अक्तूबर की रात में मुकदमा दर्ज किया है। शालीमार गार्डन एक्सटेंसन दो में रहने वाले लोहित कुमार कोहली एम्स में कार्यरत हैं। लोहित के अनुसार वह 23 अक्तूबर की शाम लगभग साढ़े बजे कार्यालय से घर आए थे। लगभग साढ़े सात बजे वह पास में रहने वाली अपनी बहन के यहां चले गए। रात में लगभग सवा नौ बजे जब वह वापस पहुंचे तो फ्लैट के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था और अंदर अलमारियों का सारा सामान फैला हुआ था। देखने पर पता चला कि अलमारियों में रखे उनकी पत्नी के गहने जिनमें ए...