ग्रेटर नोएडा, मई 1 -- फर्ज कीजिए कि आपने किसी महंगी सोसाइटी की बिल्डिंग में फ्लैट खरीदा और उसको किराए पर दे दिया। इस उम्मीद के साथ कि हर महीने आपके पास कुछ पैसे आ जाएंगे। लेकिन क्या हो कि आपके पास किराये के पैसे आने के बजाय किराएदार आपके घर पर ही कब्जा जमाकर बैठ जाए और जब आप खाली करवाने जाएं तो वो घर खाली करने से इनकार कर दे। ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में। यहां एक महिला किराएदार ने बुजुर्ग दंपति के मलिकाना हक वाले फ्लैट को खाली करने से इनकार कर दिया तो दंपति फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर अपना हक मिलने का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है... मामला ग्रेनो वेस्ट की निराला स्टेट सोसाइटी का है। दंपति और किराएदार के बीच विवाद हो गया है। एक महिला किराएदार द्वारा घर खाली नहीं करने पर दंपति गेट...