गाज़ियाबाद, अप्रैल 18 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डीएलएफ अंकुर विहार कालोनी में गुरुवार दोपहर एक फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी व हजारों की नकदी चुरा ली। भागते समय शोर मचने पर लोगों ने एक चोर का पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोर के फरार साथियों की तलाश में जुटी है। डीएलएफ निवासी मनीषा ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुवार को किसी कार्य से लोनी से बाहर गई थी। दोपहर को चोरों ने उनके फ्लैट का ताला तोड़कर कमरे की अलमारी में रखे सोने की चेन, अंगूठी, सोने का हार, चांदी के आभूषण और करीब 50 हजार की नकदी चुरा ली। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फ्लैट से अनजान लोगों को बाहर निकलता देख आस पास के लोगों ने शोर ...