नोएडा, मई 26 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फ्लैटों की रजिस्ट्री में तेजी लाने के लिए प्लान तैयार होगा। प्रदेश के महानिरीक्षक निबंधन ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्टांप एवं पंजीकरण विभाग की समीक्षा बैठक में यह आदेश दिए। बैठक में खासतौर पर हाईराइज सोसायटियों के फ्लैटों की रजिस्ट्री की रफ्तार बढ़ाने के मुद्दे पर मंथन हुआ। महानिरीक्षक निबंधन समीर वर्मा ने बैठक में कहा कि तीनों प्राधिकरण फ्लैटों की रजिस्ट्री को सक्रिय करने व रफ्तार बढ़ाने के लिए प्लान बनाए ताकि, फ्लैटों की रजिस्ट्री की रफ्तार बढ़ सके। बताया कि जिले में करीब 46 हजार फ्लैट ऐसे हैं, लेकिन तीनों प्राधिकरणों की ओर से सहयोग न मिल पाने की वजह से इन फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं। अमिताभ कांत पॉलिसी के तहत भी जो समाधान निकाले गए हैं उनमें भी रजिस्ट्री की रफ्तार काफी कम है। उ...