गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम। सेक्टर-37सी स्थित आरएमजी रेजिडेंसी सोसाइटी के निवासियों ने गुरुवार को गुरुग्राम-सोहना रोड पर नानेक्स सिटी स्थित बिल्डर कार्यालय में पहुंचकर नाराजगी जाहिर की। फ्लैट खरीदारों का आरोप है कि चार साल पहले इस बिल्डर ने फ्लैट का कब्जा दे दिया था, लेकिन अब तक रजिस्ट्री नहीं करवाई है। हरियाणा सरकार की किफायती आवास योजना के तहत आरएमजी रेजिडेंट सोसाइटी विकसित है। इसमें मौजूदा समय में करीब सवा सात सौ परिवार रह रहे हैं। साल 2021 में इन फ्लैट खरीदारों को कब्जा दिया था। इस बिल्डर ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से कब्जा प्रमाण पत्र लेने के बाद इन फ्लैट की रजिस्ट्री इन खरीदारों के नाम पर करवानी थी, लेकिन करीब पौने दो करोड़ रुपये बकाया होने के चलते कब्जा प्रमाण पत्र नहीं मिला है। इस वजह से सोसाइटी निवासी बेहद परेशान हैं। स...