गोरखपुर, जुलाई 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। रेडीमेड गारमेंट को बढ़ावा देने के लिए गीडा के सेक्टर-13 में बनाई जा रही फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण तय समय 30 जून तक पूरा नहीं हो पाया। निर्माण में देरी और चेतावनियों के बावजूद काम में लापरवाही बरतने पर गीडा ने निर्माण कार्य कर रही फर्म का अनुबंध निरस्त कर उसे दो वर्षों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अब नई फर्म के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्राधिकरण ने अब दो से तीन माह में काम पूरा कराने का नया लक्ष्य तय किया है। फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण करा रही फर्म एसके कंस्ट्रक्शन को शुरूआत में नवंबर 2024 तक कार्य पूरा करना था। बाद में मार्च 2025 तक का अतिरिक्त समय मिला, लेकिन निर्माण की रफ्तार नहीं बढ़ी। गीडा ने 11 बार पत्र भेजकर काम तेज करने को कहा, लेकिन अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। आखिरकार अनुबंध की...