लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों और चावल मिलों को बड़ी राहत देते हुए नॉन हाइब्रिड धान कुटाई में एक फीसदी की रिकवरी छूट देने की घोषणा की है। राज्य सरकार अभी तक हाइब्रिड धान पर रिकवरी में 3 फीसदी की छूट दे रही है और नॉन हाइब्रिड धान कुटाई पर एक फीसदी की और छूट देगी। इसे मिलाकर अब धान कुटाई पर चार फीसदी की छूट मिलेगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने नॉन हाइब्रिड धान की कुटाई पर एक फीसदी रिकवरी छूट देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इससे अन्नदाता किसानों और राइस मिलों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही रोजगार व निवेश में बढ़ोतरी होगी। सुरेश खन्ना ने कहा कि इस फैसले से सरकारी खरीद प्रक्रिया और तेज होगी। इस राहत पैकेज से 13-15 लाख अन्नदाता किसानों और 2000 से अधिक राइस मिलर्स को...