लखनऊ, मार्च 3 -- -किसानों के मुद्दे पर सपा का विधान परिषद से बहिर्गमन -सपा शासन काल में गोवंश की खुलेआम होती थी तस्करी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि किसानों सरकार की प्राथमिकता में हैं और सपा किसानों की कतई हितैषी नहीं हो सकती। प्रदेश के किसानों के खातों में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक भेजे गए हैं। सपा ने किसानों की जमीनों पर कब्जे किए थे। हम उसे वापस दिला रहे हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर विधान परिषद में सपा सदस्यों नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव डा. मान सिंह यादव, आशुतोष सिन्हा, मो. जासमीर अंसारी एवं किरण पाल कश्यप ने मुद्दा उठाया। सपा सदस्यों ने नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य की बात से असंतुष्ट होकर शोर-शराबा किया और तत्काल सदन से बहिर्गमन कर गए। सपा कभी किसानों की हितैषी नहीं हो सकती सरकार क...