लखनऊ, मार्च 4 -- - प्रयास था श्रीराम मंदिर निर्माण से पहले माफिया का रामनाम सत्य हो जाए - अंसल ने होम वायर्स के साथ धोखा किया तो प्रापर्टी जब्त कर लेंगे -अपनी ध्येय यात्रा में कभी रुके नहीं हैं, झुके नहीं हैं लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि एक शरारत के तहत संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश की गई। इनको खोजना हमारी सरकार का काम था। हमने 54 तीर्थ और 19 कूपों को खोज निकाला। मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल में जो हमारा है हमे मिल जाना चाहिए। इससे इतर कुछ भी नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा प्रयास था कि श्रीराम मंदिर निर्माण से पहले माफिया का रामनाम सत्य हो जाए। अंसल बिल्डर का जिक्र करते हुए कहा कि होम बायर्स के साथ धोखा ...