रांची, सितम्बर 28 -- रांची, संवाददाता। त्योहार में शहर की कानून व्यवस्था को देखने के लिए जिला प्रशासन ने रविवार को फ्लैग मार्च किया। इसमें पुलिस विभाग के अफसरों के अलावा काफी संख्या में जवान भी शामिल हुए। अलबर्ट एक्का चौक से शुरू होकर अलग-अलग मार्गों में प्रशासनिक-पुलिस महकमे ने मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा और पुलिस उपाधीक्षक सिटी आदि ने किया। अधिकारियों ने बताया कि मार्च का उद्देश्य पर्व में शांति बनाए रखना और प्रशासन की तैयारियों को जनता के सामने रखना है। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती और गश्त की समीक्षा भी की गई। इधर, सदर डीएसपी संजीव बेसरा के नेतृत्व में दोपहर में कोकर से फ्लैग मार्च निकला। यह बूटी मोड, बड़गाईं, बरियातू रोड से होते हुए अन्य इलाकों तक गया। इसमें लोअर बाजार थाना प्रभारी रण...