मधुबनी, मार्च 13 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। होली शांति व सद्भाव पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को मधुबनी शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। फ्लैग मार्च की शुरुआत नगर थाना चौक से हुई। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान एसडीओ एवं डीएसपी के अलावा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, दारोगा लक्ष्मी कुमारी, रानी कुमारी, मिताली राज, आकांक्षा राय ने स्थानीय लोगों एवं राहगीरों से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने का अपील कर रहे थे। डीएसपी राजीव कुमार ने लोगों को बताया कि किसी भी हाल में डीजे नहीं बजेगा। डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

हिंदी हि...