बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- दुर्गा पूजा को लेकर हिलसा में निकाला गया मार्च फोटो : हिलसा04-हिलसा में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकालते एसडीओ अमित कुमार पटेल व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार की शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला गयी। मार्च के माध्यम से पुलिस ने बदमाशों को कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, आम शहरियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। हिलसा थाना से निकला मार्च सिनेमा मोड़, बिहारी रोड, दरगाह रोड, दक्षिण कोयरी टोला, उत्तरी कोयरी टोला, गबड़ापर, वरुण तल, काली स्थान आदि इलाकों का भ्रमण कर वापस थाना पहुंचा। एसडीओ अमित कुमार पटेल ने सभी से शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी ने गड़बड़ी फैलाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हालत में शांति-व्यवस्था भंग नहीं ह...