सीतामढ़ी, फरवरी 4 -- बैरगनिया। विधा की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना शांति, सद्भाव पूर्ण माहौल में हो और असमाजिक तत्वों द्वारा कोई अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर पुलिस ने क्षेत्र में सघन फ्लैग मार्च किया है। थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र जवान थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा अर्चना करने, डीजे नहीं बजाने की सलाह के साथ चेतावनी दी। इधर मां के पूजा को लेकर जहां मंत्रोच्चारण हो रहे थे, वहीं भक्ति गानो से भक्तिमय माहौल हो गया था। छात्र के अलावे कई नवयुवक संघ, संगठनों के तत्वधान में सरस्वती पूजा की गई है। जहां श्रद्धालु, छात्र-छात्राओं के अलावे अभिभावक भी माता का दर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...