सीतामढ़ी, अक्टूबर 10 -- पुपरी। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर में ने गुरुवार को बीडीओ सुगंधा सौरभ व थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुपरी बाजार समिति से प्रारंभ होकर नागेश्वर स्थान, पानी टंकी रोड, स्टेशन चौक, कर्पूरी चौक समेत अन्य विभिन्न इलाकों में आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस बल ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्हें भयमुक्त माहौल में मतदान करने का संदेश दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेना और जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा...