नई दिल्ली, जनवरी 15 -- स्मार्टफोन ब्रैंड Motorola ने बीत दिनों एक नया फ्लैगशिप डिवाइस Motorola Signature नाम से पेश किया है। यह स्मार्टफोन हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस, प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल बैटरी के साथ आता है। इस मॉडल में कंपनी ने ना तो परफॉर्मेंस से समझौता किया है और ना ही लुक्स के मामले में यह कमजोर है। लेटेस्ट लीक की मानें तो यह डिवाइस बहुत जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है। आधिकारिक घोषणा से पहले टिप्स्टर संजू चौधरी ने इस अपकमिंग फ्लैगशिप से जुड़ी जानकारी शेयर की है। लीक के मुताबिक, Motorola Signature को भारत में 23 जनवरी, 2026 को लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो यह फोन 84,999 रुपये के प्रीमियम प्राइस टैग के साथ आ सकता है। बता दें, Motorola Signature को यूरोप में 999 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें- i...