झांसी, दिसम्बर 6 -- दो पालियों में शनिवार को अलग अलग उ प्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी की परीक्षा हुई। परीक्षा के सहायक नोडल अधिकारी ने बताय कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा भी निगरानी की गई। परीक्षा शांति से करा ली गई। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों की मानें तो क ई को कठिन परीक्षा लगी को कई को ऐसा भी लगा कि अब उनका सिलेक्शन हो जाएगा। सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (टीजीटी) की परीक्षा दो पालियों में हुई। सुबह की पाली में 22 केन्द्रों पर और शाम की पाली में 8 केन्द्रों पर हुई। सुबह की पाली 9 बजे से 11 बजे तक रही। इसमें 9326 परीक्षार्थी बैठने थे पर 5308 ने परीक्षा छोड़ दी और परीक्षा देने केवल 4018 ही पहुंचे। जबकि दूसरी पाली में 8 ही परीक्षा केन्द्र थे। यह परीक्षा दो...