बिजनौर, मार्च 4 -- होली हो या ईद या फिर अन्य कोई त्योहार बसो और ट्रेनो में बढ़ती यात्रियों की संख्या के कारण मध्यमवर्गीय यात्रियों के सामने अक्सर आर्थिक कठिनाइयां आती है। रोडवेज और रेलवे के यात्रियों को अवकाश में अपने घर जाने के लिये तमाम परेशानियों से जूझना पड़ता है। त्योहारो के समय रोडवेज और रेलवे दोनो में ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी तो तब होती है कि आरक्षण के लिये दो से तीन गुना तक किराया देने को यात्री तैयार हो जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं मिल पाते। रेलवे और रोडवेज परिवहन में फ्लैक्सी फेयर की व्यवस्था भी की जाती है लेकिन उसका लाभ भी सभी स्टेशनो के यात्रियों को नहीं मिल पाता। क्योकि फ्लैक्सी फेयर की सुविधा केवल स्पेशल ट्रेनो में होती है जो या तो लम्बी दूरी की ट्रेने होती है या फिर...