जहानाबाद, अप्रैल 16 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 सैदपुर धावा के समीप फ्लिप कार्ट के कार्यालय से मंगलवार की रात मुख्य शटर का ताला काट कर चोरों के द्वारा एक लाख 12 हजार के पार्सल के सामान की चोरी कर ली गयी। इस बात की जानकारी बुधवार की सुबह मकान मालिक के द्वारा फ्लिप कार्ट कार्यालय के इंचार्ज को दिया गया। सूचना मिलने के बाद फ्लिप कार्ट कार्यालय के इंचार्ज रविश कुमार पहुंचे एवं डायल इमरजेंसी 112 को सूचना दी। इसके बाद डायल इमरजेंसी 112 के पुलिस टीम पहुंची एवं पूरी मामले की जांच की। बाद में फ्लिप कार्ट कार्यालय के इंचार्ज के द्वारा लिखित आवेदन सदर थाने में दिया गया जिस पर सदर थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी के द्वारा पुलिस टीम भेज कर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा फ्लिपकार्ट क...