हाजीपुर, मार्च 8 -- जंदाहा। संवाद सूत्र फ्लिपकार्ट सैटेलाइट हब हाजीपुर के डिलीवरी वाहन से चालक द्वारा जंदाहा में पार्टी के आर्डर का डिलीवर करने के दौरान वाहन से एक स्मार्ट टीवी गायब कर दिए जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कंपनी कर्मी राजापाकर निवासी विशाल कुमार रंजन ने टाटा मैजिक वाहन चालक औद्योगिक थाना हाजीपुर के हिलालपुर निवासी दीपक कुमार के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि कंपनी के डिलीवरी बॉय के छुट्टी पर रहने के कारण सामान डिलीवर करने हेतु वह टाटा मैजिक से चालक दीपक कुमार के साथ जंदाहा आया था। सर्वोदय मैदान के पास पार्टी के एक ऑर्डर का डिलीवर करने गया। वापस आया तो गाड़ी के पास से चालक गायब था। कुछ देर बाद वापस आया तथा बताया कि वह पानी लाने गया था। इस दौरान जब वह अरनिया गांव स्थित एक पार्टी क...