नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- कम कीमत में नया एलईडी टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए जबर्दस्त मौका है। फ्लिपकार्ट की डील में आप 50% तक की छूट के साथ नया एलईडी टीवी खरीद सकते हैं। इन टीवी की शुरुआत 7499 रुपये से हो रही है। इनमें जो सबसे महंगा टीवी है, उसकी कीमत 12990 रुपये है। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग का भी टीवी शामिल है। खास बात है कि इन टीवी पर कैशबैक भी दिया जा रहा है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।KODAK Special Edition 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV (32SE5001BL) यह टीवी अपने MRP 14999 रुपये से 50% सस्ता मिल रहा है। इस टीवी की कीमत 7499 रुपये है। टीवी पर 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है। आप इस टीवी को आसान ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। टीवी पर कंपनी 2100 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफ...