लखनऊ, जनवरी 30 -- फ्लिपकार्ट की वेंडर कंपनी स्टारटेक से आईफोन, मैकबुक समेत 149 महंगे गैजेट बुक कराकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टमाइंड राहुल जोनवाल को साइबर क्राइम थाने की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसे अजमेर राजस्थान से पकड़ा है। राहुल अपने दो अन्य साथियों के साथ एजिस कस्टमर सपोर्ट सर्विसेज के तहत वर्क फ्राम होम की अनुमति लेकर काम कर रहा था। साइबर क्राइम थाना इंस्पेकटर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपित राहुल और गिरोह के लोग लाख से सवा लाख रुपये कीमत के मोबाइल, मैकबुक और 25-30 हजार रुपये कीमत के ईयर फोन समेत अन्य उत्पाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल के लोगों को आधे मूल्य पर बेचते थे। ऐसा इसलिए करते थे ताकि पकड़े न जा सकें। राहुल जोनवाल राजस्थान के अजमेर जनपद के अलवर नई बस्ती धान नाड़ी का रहने वाला है। उसके पास से एक मो...