चंदौली, अगस्त 6 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर चौकी अंतर्गत करवत स्थित एक फ्लोर मिल में मंगलवार की देर रात आटा चक्की मरम्मत करते समय पत्थर अचानक ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आकर मरम्मत कर रहे टेक्नीशियन 42 वर्षीय मुख्तार राम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सीधी गांव निवासी 42 वर्षीय मुख्तार राम फ्लोर मिले में पिछले 16 वर्षों से इलेक्ट्रिशियन का काम कर रहा था। मंगलवार की देर रात फ्लोर मिल में लगी आटा चक्की की मरम्मत कर रहा था। तभी अचानक चक्की का पत्थर ब्लास्ट कर गया। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना आजमगढ...