चंदौली, अगस्त 7 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय के दुलहीपुर चौकी अंतर्गत करवत स्थित एक फ्लोर मिल में मंगलवार की देर रात आटा चक्की का पत्थर अधिक गरम होने के कारण अचानक से ब्लास्ट कर गया। इस दौरान उसकी मरम्मत कर रहे टेक्नीशियन 42 वर्षीय मुख्तार राम की मौत हो गई। सूचना पर बुधवार की सुबह पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। करीब आधे घंटे तक मिल के सामने जीटी रोड पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने बाद में समझाकर लोगों को शांत करा दिया।। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर के सीधी गांव निवासी 42 वर्षीय मुख्तार राम फ्लोर मिले में पिछले 16 वर्षों से टेक्निशियन का काम कर रहा था। मंगलवार की देर रात फ्लोर मिल में लगी आटा चक्की की वह मरम्मत कर रहा था। तभी अचानक चक्की का पत्थर अधिक गर्म ह...