देवरिया, जुलाई 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। पोषाहार वितरण में हो रही अनियमितता को लेकर शासन ने फेस रिकग्नेशन के आधार पर ही पात्रों को पोषाहार देने का निर्देश दिया था। इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को 30 जून तक सभी लाभार्थियों के अभिभावकों का फेस रिकग्नेशन अनिवार्य किया था। बार-बार निर्देश के बावजूद भी जिले के लार विकास खंड में खराब प्रगति मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 24 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस भेजा है। जिनमें चार कार्यकत्रियों की प्रगति अत्यंत खराब पाए जाने पर उनकी सेवा समाप्ति की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फेस रिकग्नेशन में जिन कार्यकत्रियों को लापरवाही बरतने के मामले में नोटिस दी गई है उनमें आंगनबाड़ी केंद्र कोला की कार्यकत्री शशि देवी, बनकटा मिश्रा की पूनम देवी मजूरी खुर्द की शकुंतला देवी, चेरो की इंग्लावती देवी, त...