शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो 21: ओसीएफ के रामलीला मैदान में आयोजित रामकथा में माैजूद लोग। फोटो 22: रामलीला मैदान में कथा के दौरान आरती करते श्रद्धालु। -भक्तिमय माहौल में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे-घंटा-घड़ियाल की ध्वनि से गूंज उठा मैदान ---- शाहजहांपुर, संवाददाता। कैंट क्षेत्र स्थित फैक्ट्री स्टेट रामलीला मैदान रविवार को पूरी तरह भक्ति, श्रद्धा और भावनाओं से सराबोर हो गया, जब मंगलमय परिवार के तत्वावधान में श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। संत विजय कौशल महाराज के पावन सान्निध्य में प्रारंभ हुई कथा के पहले ही दिन हजारों की संख्या में भक्त एकत्र हुए। पूरा मैदान जय श्रीराम के उद्घोष, घंटा-घड़ियाल की ध्वनि और भजनों की स्वर लहरियों से गूंज उठा। मंच, पंडाल और मार्ग को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित किया गया, जिससे दृश्य ...