शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- नगर निगम की सुस्ती से ठप पड़े विकास कार्य, 98 टेंडर में नहीं खुल पाए पत्ते अधिकारियों की लापरवाही से ठेकेदारों में नाराजगी, 50 से ज्यादा कामों पर होगी रीटेंडरिंग फोटो 21: नगर निगम का फाइल फोटो। शाहजहांपुर, संवाददाता। नगर निगम की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शहर के विकास कार्यों की रफ्तार थम गई है और वजह है नगर निगम निर्माण विभाग का सुस्त रवैया। निगम अधिकारियों की लापरवाही और टेंडर प्रक्रिया में हो रही देरी का सीधा खामियाजा अब शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। एक महीने पहले निकाले गए 41 टेंडर अब तक खोले तक नहीं गए हैं। वहीं 57 नए टेंडर भी निकाले गए, जिनमें से अधिकतर पर ठेकेदारों ने बोली लगानी तक उचित नहीं समझी। इससे निगम की स्थिति यह हो गई है कि करीब 50 से ज्यादा कार्यों पर अब रीटेंडरिंग करनी पड़ेग...