शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को ''आरक्षण दिवस'' को ''संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस'' के रूप में मनाया गया। यह आयोजन बिजलीपुरा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप रहे। उनका स्वागत जिला अध्यक्ष तनवीर खान की अगुवाई में पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों ने 25 किलो की फूलों की माला और बुके देकर किया। इसके अलावा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल व नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। डॉ. कश्यप ने कहा कि 26 जुलाई 1902 को छत्रपत...