शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- स्वास्थ्य विभाग में फर्जी खरीद के जरिए सरकारी धन की बंदरबांट कर चुके लेखा प्रबंधक पर अब शासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। लगातार सामने आ रहे घोटाले के खुलासों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (डीपीएमयू) के लेखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश पांडे को सेवा समाप्ति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। उन्हें सात दिनों में जवाब देने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा उनकी संविदा समाप्त मानी जाएगी। नोटिस में साफ कहा गया है कि लेखा प्रबंधक द्वारा की गई खरीदारी न केवल वित्तीय अनियमितताओं से भरी है बल्कि कई स्तरों पर नियमों को दरकिनार कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। डीएम के निर्देश पर सीडीओ की अध्यक्षता में गठित टीम की जांच रिपोर्ट और डीएम के प्रतिवेदन पर यह का...