शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- फोटो 07: खुटार में श्रीराम खंडसारी उद्योग में पेराई सत्र का शुभारंभ कराया गया। फोटो 08: निगोही स्थित डालमिया चीनी मिल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। -------- निगोही-खुटार, संवाददाता। जिले में शुक्रवार को गन्ना पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत पारंपरिक वैदिक अनुष्ठान और उत्साह के साथ हुई। निगोही स्थित डालमिया चीनी मिल और खुटार में श्रीराम खंडसारी उद्योग में हवन-पूजन के साथ गन्ना पेराई का आरंभ हुआ। निगोही में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी से आए आचार्य सतीश चंद्र पांडेय और शत्रुघ्न द्विवेदी ने वैदिक विधि से पूजा-अर्चना कराई। अधिशासी निदेशक कुलदीप कुमार ने कहा कि किसान मिल को साफ-सुथरा और अगौला रहित गन्ना उपलब्ध कराएं ताकि बेहतर गुणवत्ता का उत्पादन किया जा सके। उन्होंने किसानों को समय से भुगता...