शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 20: मंच पर संत विजय कौशल महाराज को सम्मानित करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर। शाहजहांपुर, संवाददाता। कैंट स्थित रामलीला मैदान में चल रही श्रीराम कथा का चतुर्थ दिवस भक्ति, भाव और आनंद से सराबोर रहा। संत विजय कौशल महाराज की वाणी में जब जनकपुरी के मंगलमय आकाश में गूंजती शहनाई और जय सिया राम... की ध्वनि का चित्र उभरा, तो पूरा पंडाल जनकपुर बन गया। कथा की शुरुआत वैदिक आचार्य सुबोध शुक्ला, अंकुर शुक्ल, बृजराजदास, वरुण शर्मा, विनीत शुक्ला और आलोक त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण से की। बुधवार के मुख्य यजमान सौरभ सोमवंशी सपत्नीक और विजय कुमार सिंह रहे, जिन्होंने वैदिक विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। महाराज विजय कौशल ने प्रवचन में कहा कि राम विवाह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मर्यादा और प्रेम का अद्भुत संगम है। जहां मर...