गढ़वा, मई 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रतिनिधि सुरेंद्र नाथ तिवारी ने पत्र लिखकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का ध्यान जिलांतर्गत मेराल प्रखंड मुख्यालय में एनएच 75 पर बन रहे फ्लाई ओवर के कारण हो रही परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा है कि फ्लाई ओवर निर्माण के कारण मौजूदा सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। सड़क पर जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। मानवीय दृष्टिकोण से न तो कोई बढ़िया सर्विस रोड बनाई गई है और न ही वैकल्पिक मार्ग की अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया है कि यह सड़क झारखंड को बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों से जोड़ती है। देश के कोने-कोने से यातायात इस मार्ग से होता है। ऐसे समय में जब पूरा देश महाकुंभ के आयोजन के दौरान यात्रा में व्यस्त था यह मार्ग बाधित रहा। भीषण ...