बलिया, जुलाई 5 -- बलिया। अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान के तहत शनिवार को टीम चित्तू पांडेय चौराहा के पास स्थित प्लाई ओवर के नीचे पहुंची। यहां सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा ने सभी थोक व्यापारियों को मंडी में अपनी दुकान लगाने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी है कि कोई भी थोक व्यापारी फ्लाई ओवर के नीचे दुकान नहीं लगाएगा, अन्यथा उसका लाइसेंस निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने सभी फुटकर सब्जी दुकानदारों को शनिचरी मंदिर से गुलाब देवी सड़क के दोनों ओर पटरी पर व्यवस्थित रूप से दुकान लगाने के निर्देश दिया। अभियान के दौरान नगरपालिका ईओ सुभाष कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि सभी सब्जी दुकानदारों को दो महीने से लगातार बताया जा रहा है और लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट भी कराया गया है। बावजूद यह मानने को तैयार नहीं है। अभियान में पुलिस...