लातेहार, अगस्त 31 -- चंदवा, प्रतिनिधि। फ्लाई ओवर समेत अन्य मांगों को लेकर कामता में किसानों की बैठक में हुई जिसमें 8 सितंबर को नाटक कफन मंचन का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रवि शंकर गंझु ने की। किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 03 अप्रैल 2021 को टोरी फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था, लेकिन चार वर्ष से अधिक समय हो गया है और इस दिशा में अब तक कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए कम राशि होने के कारण संवेदक टेंडर में भाग नहीं ले रहे हैं और अब रिस्टीमिट बनाई गई है जिसमें राशि बढ़कर करीब 119 करोड़ हो गई है। टोरी रेलमार्ग पर रेल का परिचालन अनवरत रहती है और नेशनल हाईवे पर टोरी का रेलवे क्रॉसिंग होने से फाटक घंटों बंद ...