धनबाद, मई 11 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बैंकमोड़ ओवरब्रिज (फ्लाई ओवर) की मरम्मत का काम तीन शिफ्टों में करे। इसकी मरम्मत कम से कम समय में किया जाए। आमलोगों की परेशानियों को समझें। वैकल्पिक मार्ग को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करें। सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था के हरसंभव उपाय अपनाए जाएं। उक्त बातें डीसी माधवी मिश्रा ने शनिवार को कहीं। डीसी अधिकारियों के साथ बैंकमोड़ ओवरब्रिज पर वनवे ट्रैफिक की स्थिति में वैकल्पिक सड़क के रूप में उपयोग होनेवाले हटिया मोड़-बरमसिया-हावड़ा मोटर्स रोड के निरीक्षण को निकली थीं। उनके साथ एसएसपी एचपी जनार्दनन भी थे। डीसी-एसएसपी ने प्रस्तावित मटकुरिया आरा मोड़ फ्लाईओवर स्थल का भी निरीक्षण किया। डीसी ने आरसीडी (रोड कंस्ट्रक्शन डिवीजन) के कार्यपालक अभियंता को कहा कि तीन शिफ्टों में काम करें। जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग को तैया...