लातेहार, मार्च 2 -- चंदवा,प्रतिनिधि। एनएच 22 पर फ्लाई ओवरब्रिज के शिलान्यास कर छोड़ देने को लेकर पंसस अयुब खान और किसान आगामी रविवार 9 मार्च से कामता पंचायत सचिवालय के समीप अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू करेंगे। इस आशय की जानकारी पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है, उन्होंने बताया कि जमीन समाधि सत्याग्रह प्रत्येक दिन समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा इसके बाद पुनः दुसरे दिन इसी के अनुसार क्रमिक आंदोलन चलता रहेगा। ज्ञात हो कि आरओबी निर्माण कार्य शुरु नहीं होने से ग्रामीणों में रोष बढता जा रहा है, वहीं फुट ब्रिज नहीं रहने से स्कूल कॉलेज जाने आने के लिए छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...