भागलपुर, दिसम्बर 24 -- आमापुर में एनएच-80 मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम चार बजे सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब घोघा से कहलगांव की ओर जा रही बाइक को कहलगांव से घोघा की ओर आ रहे फ्लाई ऐश लदे तेज रफ्तार हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। हाईवा की रफ्तार काफी अधिक थी। जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद एक युवक मौके पर ही सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरा युवक ट्रक के पहिये और एक्सल रॉड के बीच फंसकर करीब दस मीटर तक घसीटाता चला गया। अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे बने सीमेंट के नाले के ऊपर चढ़ गया। इस दौरान एक शव सड़क पर रह गया, जबकि दूसरा शव हाईवा के एक्सल रॉड और नाले के ढक्कन के बीच बुरी तरह फंसा रहा। हाईवा का पूरा भार मृतक के सिर पर दबा था, जिससे शरीर के कई हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही घोघा पुलिस म...