चतरा, नवम्बर 17 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने जिला उपायुक्त को सम्बोधित एक पत्र में एनटीपीसी टंडवा से फ्लाई ऐस ढुलाई के दौरान हो रही गंभीर अनियमितताओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के आधार पर स्पष्ट रूप से सामने आया है कि ढुलाई के तय मानकों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। इसके कारण न सिर्फ राष्ट्रीय संपत्ति के रूप में सड़कों को भारी नुकसान पहुँच रहा है, बल्कि धूल और गीले फ्लाई ऐश के फैलाव से स्थानीय ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सांसद श्री सिंह ने बताया कि मुख्य सड़कों पर जगह-जगह सूखा व गीला फ्लाई ऐस जमा रहने से आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। धूलकणों के उड़ने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी लगातार बढ़ रही हैं, जो अत्य...