भागलपुर, मई 17 -- कहलगांव,निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी के थ्रीडी ऐश डायक से फ्लाई ऐश लोड हाईवा का परिचालन पिछले कुछ दिनों से एकचारी-मोहनपुर पथ के भोलसर, एकचारी और रसलपुर गांव होते हुए फोरलेन से की जा रही है। इस दौरान ओवरलोड हाईवा से फ्लाई ऐश गिरता रहता है। पानी देने के बाद सड़क पर फिसलन होती है। वहीं सूखने के बाद तेज हवा के साथ धूल का गुबार उड़ता है। वायु प्रदूषण से एकचारी, रसलपुर और भोलसर के ग्रामीण परेशान हैं। सड़क पर फिसलन में बाइक सवार गिरकर जख्मी हो रहे हैं। सड़क की भी स्थिति खराब होने लगी है। शुक्रवार की सुबह तीनों गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और एकचारी बाजार में ओवरलोड हाईवा को रोककर एक घंटे तक जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि ऐश डाइक से फोरलेन सड़क पर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग है। घनी आबादी होकर जाने का कोई औचित्य नहीं है। ...