सुपौल, अगस्त 25 -- ंसिमराही के जेपी चौराहे पर एनएच 27-एनएच 131 पर बनना है फ्लाईओवर दो बड़े एनएच गुजरने के कारण सड़क पर दिन-रात वाहनों की आवाजाही प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने फ्लाईओवर नर्मिाण की दी थी स्वीकृति नर्मिाण के लिए 188 करोड़ रुपए का किया गया है आवंटन, इंतजार में लोग राघोपुर । सिमराही बाजार के जेपी चौराहे को होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 और एनएच 131 सड़क पर फ्लाई ओवर नर्मिाण कार्य को लेकर खाका तैयार है। वहीं नर्मिाण कार्य को लेकर तकरीबन 188 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके बावजूद बीते दिनों किसी कारणवश नर्मिाण कार्य को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया। जिस कारण लोगों के बीच निराशा का माहौल है। लोगों को कहना है कि सिमराही बाजार में हर दिन जाम की समस्या से लोग दो-चार होते हैं। कई बार वाहनों के दबाव के कारण लो...