लखनऊ, अक्टूबर 7 -- लखनऊ। सुल्तानपुर रोड पर आउटर रिंग रोड के फ्लाईओवर के निचले हिस्से से सीमेंट का एक छोटा टुकड़ा सड़क पर गिर गया। उस दौरान बारिश से बचने के लिए काफी संख्या में बाइक सवार फ्लाईओवर के नीचे छिपे हुए थे। गनीमत रहा कि टुकड़ा छोटा था और किसी बाइक सवार पर नहीं गिरा। इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने वीडियो बना कर उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। पोस्ट किए गए वीडियो में बताया गया है कि सीमेंट का टुकड़ा फ्लाईओवर के निचले हिस्से से गिरा है। जहां पर यह गिरा वहां पर कोई बाइक वाला खड़ा नहीं था। यदि खड़ा होता तो वह गंभीर चोट की चपेट में आता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...