हरिद्वार, अगस्त 12 -- कोतवाली नगर पुलिस ने मोतीचूर फ्लाईओवर से युवक को नीचे फेंकने के मामले में 'पिला गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सत्यम सिंह उर्फ सत्यम जाट निवासी मांगे राम की पुलिया, जगजीतपुर और नोमान कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्साबान, ज्वालापुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घटना 26 जुलाई की है, जब शारदा नगर, आर्यनगर, हरिद्वार में रह रही रानी चौहान ने कोतवाली नगर में तहरीर दी थी कि उनका 19 वर्षीय बेटा शुभ चौहान अपने दोस्तों के साथ मोतीचूर हिल बाईपास मार्ग के जंगल वाले रास्ते के फ्लाईओवर पर घूमने गया था। वहां उसे सत्यम जाट और नोमान मिले, जिन्होंने जान से मारने की नीयत से उसे फ्लाईओवर से नीचे धक्का दे दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...