फरीदाबाद, अक्टूबर 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मोहना रोड पर फ्लाईओवर बनाने के लिए बुधवार को दो कट बंद कर दिए गए हैं। इससे बल्लभगढ़ में ट्रैफिक रेंगना शुरू हो गया है। इससे बुधवार को पूरे दिन समस्या बनी रही। निर्माण की वजह से त्योहारी सीजन में लोगों को जाम झेलना होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा मोहना रोड पर दिल्ली-आगरा हाईवे से लेकर डीएनडी-केएमपी एक्प्रेसवे तक करीब दो किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसके लिए फ्लाईओवर पर जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहा है। फिलहाल पिलर खड़े करने का कार्य चल रहा है। मोहना रोड को हिस्सों में बांटकर निर्माण किया जा रहा है। अब लोक निर्माण विभाग ने पिलर खड़े करने के लिए मोहना रोड पर मलेरना रोड कट दिल्ली जूस कॉर्नर के पास और आकाश सिनेमा के पास मोहना रोड को बंद कर दिया गया है। इससे पूरे शहर और मुख्य बाजार में ट्...