रांची, जून 9 -- रांची, संवाददाता। कार्तिक उरांव एलिवेटेड कॉरिडोर पर स्टंट करने वालों पर जिला प्रशासन सख़्त कार्रवाई करेगा। ऐसा करने वालों को सामूहिक पब्लिक परेड कराया जाएगा। यहां सेल्फी लेने के लिए होने वाली भीड़ को देखते हुए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए हैं। डीसी ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विकास परियोजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया आए दिन कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर लोगों द्वारा खतरनाक स्टंट किया जा रहा है, जिससे स्टंट करने वालों के साथ अन्य लोगों की भी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों पर सख़्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका सामूहिक पब्लिक परेड भी कराया जाएगा, ताकि ऐसा करने वालों को सबक मिले। विकास ...