किशनगंज, अप्रैल 30 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। मृतक की पहचान बांका जिले के कटोरिया के सिकंदर यादव के रूप में हुई है। वह सिलीगुड़ी में कुक का काम करता था। ब्रिज से गुजर रहे कुछ लोगों ने शव को ब्रिज पर पड़ा देखा। शव देखते ही लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही किशनगंज सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। चेहरा पूरी तरह से खून से लथपथ था। सिर के पीछे के भाग में भी चोट के निशान थे...