लखनऊ, मई 25 -- पिकप ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में बीटेक छात्रा अंजलि (21) की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा साथी घायल हो गया। परिवार वालों ने दोस्त से पूछताछ की मांग की है। उनका आरोप है कि पहले दोस्त से बातचीत हुई थी। अंजलि की मौत के बाद से उसका फोन बंद है। मूलरूप से बिहार में सीवान के अल्लापुर निवासी किसान रवि शेखर सिंह के मुताबिक बेटी अंजलि (21) बीबीडी विश्वविद्यालय से बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। वह हुसड़िया चौराहे के पास गर्ल्स पीजी हॉस्टल में रहती थी। सीवान का ही शुभम पाठक भी लखनऊ में रहकर कोचिंग कर रहा है। उसकी अंजलि से दोस्ती थी। शुक्रवार रात में अंजलि और शुभम बाइक से कहीं गए थे। रात करीब एक बजे वे 1090 चौराहे की तरफ से लौट रहे थे। पिकप पुल पर पहुंचे थे तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से...