हापुड़, दिसम्बर 4 -- कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित पिलर नंबर 144 के ऊपर फ्लाईओवर पर गुरुवार सुबह करीब सवा आठ बजे एक गाड़ी में पंक्चर हो गया। गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ आ रहे बुलेट बाइक सवार दो युवकों की उससे टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को दिल्ली रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं हादसे में दूसरा युवक भी घायल हो गया। जिसका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह सवा आठ बजे डॉयल 112 को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित पिलर नंबर 144 के ऊपर सड़क हादसा हो गया है। जिसमें बुलेट बाइक सवार युवक सर्विस रोड पर आकर गिर गया। कॉलेज गे...