बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- नगर क्षेत्र में नुमाईश फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक और उसके रिश्तेदार एवं परिजन घायल हो गए। पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में काली नदी रोड पुरानी ग्रामीण बैंक वाली गली निवासी पीड़ित मांशु पुत्र सुंदरलाल ने तहरीर देकर बताया कि 25 अक्तूबर की रात करीब 11.30 बजे उसके पिता सुंदरलाल अपने ई-रिक्शा में परिजनों एवं रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए घर से भूड चौराहे की तरफ जा रहे थे। आरोप है कि नुमाईश फ्लाईओवर उतरने के दौरान भूड चौराहे की तरफ से आती तेज रफ्तार कार ने उनके ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया औ...